सपाइयों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, हुई गिरफ्तारी
#kishan bill #kishan #Sapa party #ardhnagn pardarshan
कन्नौज में किसानों और उनके समर्थन में समाजवादी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किए जाने को लेकर प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया है । तो वही मुख्यालय के सभी मार्गों को सील कर चप्पे-चप्पे पर भारी मात्रा में फोर्स लगा दिया है । वही बड़े सपा नेताओं को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया, तो समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर ताला डालकर सपा कार्यकर्ताओं को अंदर बंद कर दिया । इससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर जमकर प्रदर्शन किया । जिसके बाद प्रशासन ने उनकी गिरफ़्तारी कर उनको सुरक्षित स्थान ले गए। बताते चलें कि सोमवार को जहां एक और भारतीय किसान यूनियन किसान संगठन कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन को लेकर तैयारियां कर रहा था, तो वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी उनके समर्थन में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन के लिए तैयार थे । इसी के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए जहां कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया, तो वही जिले मुख्यालय के सभी मार्गों सील करते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी । वही समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन को देखते हुए उनके बड़े नेताओं को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया। और समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ताला डालकर कार्यकर्ताओं को अंदर ही बंद कर दिया गया । जिसके चलते नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने अर्ध नग्न होकर नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यालय पर ही जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए । वहीं जिला मुख्यालय पर आने के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मियों ने उनके अपने स्थान पर ही रोक दिया । मामले में अधिकारियों की माने तो कोविड-19 चलते किसी को भी धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है । किसान पांच की संख्या में आकर अपना ज्ञापन दे सकते हैं