In the US, a six-year-old boy spent around Rs 12 lakh with his mother's credit card. The child was playing games on his mother's iPad and during this time he used his mother's credit card several times on the Apple App Store to buy virtual 'golden rings'. Now the family is facing difficulty in paying such huge amount. At the same time, Apple has refused to refund the money to the parents.
अमेरिका में छह साल के एक लड़के ने अपनी मां के क्रेडिट कार्ड से करीब 12 लाख रुपये खर्च कर दिए। बच्चा अपनी मां के आईपैड पर गेम खेल रहा था और इसी दौरान उसने वर्चुअल 'गोल्डेन रिंग्स' खरीदने के लिए एप्पल ऐप स्टोर पर कई बार मां के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया। अब परिवार को इतनी बड़ी रकम चुकाने में काफी दिक्कत आ रही है। वहीं एप्पल ने पैरेंट्स को पैसे रिफंड करने से इंकार कर दिया है
#USA #VideoGameAddict #CreditCard