लखीमपुर खीरी: किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने सोमवार को मितौली में जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व सपा विधायक सुनील लाला के आवास से उनकी अगुवाई में निकले कार्यकर्ताओं ने कस्बे की अस्पताल रोड पर जोरदार प्रदर्शन किया। सपाइयों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए किसान कानूनों को वापस लेने को आवाज बुलंद की। पूर्व विधायक सुनील लाला की अगुवाई में निकले सपाइयों ने प्रदर्शन कर सरकार को घेरने का काम किया।