Australia limited-overs captain Aaron Finch wants the home team players to strike a fine balance when they confront Virat Kohli in the opening Test as he believes, if provoked too much, the India skipper can be ruthless against his opponents. India and Australia have always shared an intense rivalry on the field, filled with verbal volleys, banters and controversies over the years.
ऑस्ट्रेलिया के किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए कोहली हमेशा तैयार नजर आते है, चाहे बल्ले से हो या फिर मैदान में छींटाकशी हो, लेकिन इस बार कोहली को पूरे टेस्ट सीरीज में नहीं देख पाने का मलाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को भी है, पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडीलेड में शुरू होगा, इसके बाद कोहली अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आयेंगे, फिंच ने कहा कि भारतीय कप्तान अब पहले से काफी शांत हो गए हैं, उन्होंने कहा ,अब वह काफी बदल गया है, मैदान पर काफी शांत रहता है और खेल के प्रवाह को समझता है।
#IndiavsAustralia #AaronFinch #ViratKohli