फील्ड में जाने वाले कार्मिक लंबे समय से कर रहे हैं मांग
बिना आईकार्ड आ रही है परेशानी
आए दिन होती हैं मारपीट की घटनाएं
संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा की ओर से हाल ही में ड्यूटी के समय सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के आईडी कार्ड धारण किए जाने के आदेशों के बाद अब पशुपालन विभाग के कार्मिकों में एक बार फिर आईडी कार्ड दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। विभाग के कार्मिक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं। हालांकि विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. भवानी सिंह का कहना है कि आवश्यकता होने पर विभाग कार्मिकों को आई कार्ड प्रदान करेगा लेकिन कैसे इस पर उन्होंने भी चुप्पी साध रखी है।