वैश्विक महामारी कोरोना से जंग के बीच एम्स नर्सिंग यूनियन (Aiims Nursing Union) ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर....... सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है........ इस वजह से एम्स (Aiims) के पांच हजार नर्सिंग कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं....... ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग कर्मचारी मरीजों को असहाय छोड़कर वार्ड से बाहर निकल गए...
#AIIMS #NursesStrike #CoronaIndia