Ex-servicemen have launched new initiatives for Ganga cleanliness. These veterans, who have dedicated their lives in the service of the country, have now taken up the task of reviving India's greatest lifeline. By the way, how difficult it is to make Ganga again uninterrupted and clean, this is no longer hidden from the country, but the ex-servicemen have decided that they will leave no stone unturned to achieve their goal.
पूर्व सैनिकों ने गंगा की स्वच्छता के लिए नई पहल शुरू की है। देश सेवा में अपना जीवन समर्पित कर चुके इन दिग्गजों ने अब भारत की सबसे बड़ी जीवन-रेखा को पुनर्जीवित करने का बीड़ा अपने मजबूत कंधों पर उठाया है। वैसे गंगा को फिर से अविरल और निर्मल बनाना कितना मुश्किल है, ये बात अब देश से छिपी हुई नहीं है, लेकिन पूर्व सैनिकों ने ठान लिया है कि वो अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे
#AtulyaGanga #Ex-Servicemen #GangaClean