Kangana Ranaut's grandfather passed away, information about this has been tweeted by the actress herself. In her tweet, she paid tribute to Dadaji Shri Brahma Chand Ranaut and wrote that he had passed away when I reached home. With this, Kangana Ranaut said that her grandfather's age was about 90 years.
कंगना रनौत के दादा जी का निधन हो गया, इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने ट्वीट से दादा जी श्री ब्रह्म चंद रनौत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि जब मैं घर पहुंची तो उनका निधन हो चुका था. इसके साथ ही कंगना रनौत ने बताया उनके दादा जी की उम्र करीब 90 वर्ष थी |
#KanganaRanautGrandFatherPassesAway