भारतीय इतिहास में आज की तारीख 15 दिसंबर देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले, भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक मानें जाने वाले देश के पहले उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री और 'लौह पुरुष' के नाम से मशहूर 'सरदार वल्लभभाई पटेल' की आज 70वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर Cm योगी ने 'सरदार वल्लभभाई पटेल' को श्रद्धांजलि दी
#Uttarpradesh #SardarPateldeathanniversary #CMYogi