There is now a decline in new cases of corona in the country. With this, the Corona figure in India has crossed 99 lakhs. Currently, the rate of recovery in the country is 95.12 percent. Which is the highest in the world. The active cases of corona have also reduced. There are only 3,39,820 active cases of Corona in the country.
देश में कोरोना के नए मामलों में अब गिरावट देखी जा रही है. इससे भारत में कोरोना का आंकड़ा 99 लाख के पार पहुंच गया है. फिलहाल देश में ठीक होने वालों की दर 95.12 प्रतिशत है. जोकि दुनिया में सबसे अधिक है. कोरोना के सक्रिय केस भी अब कम हो गए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 3,39,820 ही एक्टिव केस हैं
#Coronavirus #RecoveryRate #oneindiahindi