डीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस, 31 शिकायत पत्र आए, 03 का हुआ समाधान

Bulletin 2020-12-15

Views 2

लखीमपुर खीरी। मंगलवार को मितौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी विजय ढुल ने मितौली तहसील में शिकायतें सुनी। समाधान दिवस में कुल 31 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। एसपी विजय ढुल ने पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में राजस्व की 23,पुलिस की 05,चकबंदी की 02, आपूर्ति की एक शिकायत आईं। जिसमे से राजस्व की 03 शिकायतों का मोके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर सीडीओ अरविंद सिंह, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, डीसी मनरेगा राजनाथ भगत, एसडीएम दिग्विजय सिंह, सीओ शीतांशु कुमार, बीडीओ सीडी पांडे सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS