किसान-केंद्र के बीच अब तक क्यों नहीं बनी बात? आंदोलन पर किसान... देश को कितना नुकसान? 19 दिन में कैसे आया '36 का आंकड़ा'? इन मुद्दों पर भारतीय कृषक समाज के अध्यक्ष कृष्णबीर चौधरी ने कहा, अगर किसान तीन कानून वापस करना चाहते हैं तो जिन्हें MSP का लाभ नहीं मिल रहा है वे कहां जाएंगे. क्या सरकार ने एमएसपी खत्म कर दी. मनमोहन सरकार तो फूड प्रोसेसिंग लाने की बात कर रही थी, तब MSP खत्म हो जाती.#हल_का_हल_कब #DeshKiBahas