चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) के रास्ते दिल्ली आना-जाना आज आपको जाम में फंसा सकता है. केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीनों नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के विरोध (Farmer Protest) में किसानों ने हाल ही में खुले चिल्ला बॉर्डर को फिर से बंद कर दिया है. सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेताओं ने दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर को आज यानी बुधवार को पूरी तरह से बंद करने की धमकी दी थी.
#Farmersprotest2020 #Chillaborder #NewFarmLaws