तमंचे की नोक पर बदमाशों ने परिजनों को बनाया बंधक, फिर दिया ऐसी घटना को अंजाम

Patrika 2020-12-16

Views 27

तमंचे की नोक पर बदमाशों ने परिजनों को बनाया बंधक, फिर दिया ऐसी घटना को अंजाम
#tamanche ki nok par #badmasho ne #parivar ko banaya bandhak
ललितपुर। जहां एक ओर कोरोना काल के चलते आर्थिक संकट के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर चोरों के आतंक से भी जनपद वासियों डरे हुए हैं। चोर टोली बनाकर घरों में घुसकर घरों में रखे नगदी आभूषण चुराकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में इसी तरह की एक दुसाहसिक घटना को कोतवाली तालबेहट के अंतर्गत ग्राम तरगुआं रेल्बे फाटक के पास चोरों द्वारा अंजाम दिया गया। जिसमें चोरों ने गांव के दो घरों में घुसकर परिजनों को बंधक बनाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के अंतर्गतग्राम तरगुंवा रेलवे फाटक के समीप बीती रात करीब चार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दो घरों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया।बताया गया तरगुंवा रेलवे गेट निवासी रामखिलावन पुत्र शिवचरण एवं उनके पड़ोसी कपूर सिंह पुत्र हरदयाल के मकान में मध्य रात्रि में चार बदमाश मौका पाकर घुसे गए। हालांकि बदमाशों की आहट सुनकर गृहस्वामी जाग गए जिस पर बदमाशों ने तमंचे लहरा कर उनके दौनों बच्चों को गोली मारने की धमकी देकर हाथ पैर बांध दिए और इसके बाद पूरे इत्मिनान ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। पीड़ितों ने बताया कि करीब चार बदमाश और दो तमंचे लिए थे। वह बच्चों को मारने की धमकी दे रहे थे तथा उन्होंने हाथ पैर बांध दिए थे और धमकी दे रहे थे कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे। चोरों द्वारा करीब 10 लाख की चोरी की दुसाहसिक घटना को अंजाम देकर बदमाशों पुलिस को बड़ी चुनोती दी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS