पीएम फसल फसल बीमा योजना को हरी झंडी, मगर हकीकत कुछ और हीं...

Patrika 2020-12-16

Views 9

पीएम फसल फसल बीमा योजना को हरी झंडी, मगर हकीकत कुछ और हीं...
#Dm ne di #Pm fasal bima yogena ko #Hari Jhandi
यूपी के महोबा कलेक्ट्रेट में आज दो बड़ी तस्वीरें सामने आई है । जहाँ महोबा डीएम प्रधानमंत्री फसल फसल बीमा योजना को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे है । तो वही दूसरी ओर फसल बीमा का लाभ न मिलने से परेशान एक सैकड़ा किसान डीएम की चौखट पर शिकायत करने पहुंचे। जिले के कुलपहाड़ तहसील के एक सैकड़ा किसानों को फसल बीमा कराने पर भी योजना का लाभ नही मिल सका है । जिसको लेकर आज किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से फसल बीमा दिलाने की मांग की है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS