भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार पिंक बॉल से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में खबर लिखे जाने तक भारत ने .2 ओवर में एक विकेट खो दिया है। फिलहाल, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं।
Mitchell Starc strikes in the second ball of the match. Prithvi Shaw goes for 0. The young India opener gets the first duck of his Test career.Familiar problems return to haunt Prithvi Shaw as he tries to drive the ball while his bat is away from his pads. Gets a thick edge that crashes into the stumps. Not the ideal start for India who won the toss and opted to bat.
#IndvsAus #MitchellStarc #PrithviShaw