मामला जनपद हमीरपुर के मौदहा कस्बे के मुहल्ला कुम्हरौडा का है,जहां बीते शुक्रवार को कस्बे के मुहल्ला कुम्हरौडा निवासी छोटेलाल सभासद के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर लेखपाल को निलम्बित करने की मांग की थी,और मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन और अनशन करने की बात कही थी
मंगलवार सुबह उसी सिलसिले में करीब दो सौ महिला पुरषों ने कुम्हरौडा मुहल्ला में एकत्रित होकर सभासद छोटेलाल के नेतृत्व में अपने हाथों में खाली घडे लेकर प्रदर्शन किया,जिस पर एसडीएम मौदहा ने 25/12/2020 तक भूमि की नापजोख करा कर आवंटित करने की बात कही है,तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ,
जबकि मुहल्ले वालों के प्रदर्शन से हरकत में आये राजस्व विभाग ने आनन फानन में जमीन की पैमाईश कर नलकूप लगाने की समस्या का समाधान कर लिया है