शाहजहांपुर: पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत आज थाना सदर बाजार व एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने भोले भाले लोगो को लोन का झांसा देकर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 20 मोबाइल फोन व एटीएम बरामद हुए है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।