Sunil Gavaskar was not impressed with the performances of India openers Prithvi Shaw and Mayank Agarwal in the first innings of the first Test against Australia in Adelaide on Thursday. After Virat Kohli won the toss and opted to bat, India lost Shaw for a second ball duck, while Agarwal, despite growing in confidence following a nervy start was castled by Pat Cummins. Both dismissals, albeit not identical, had the same error, Gavaskar pointed out, a huge gap between the bat and pads, which resulted in their dismissals.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर सुनील गावस्कर जमकर बरसे हैं. खासकर ओपनर बल्लेबाज पर. जिस तरीके से मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन रहा. उससे तो गावस्कर का भड़कना लाजिमी ही था. एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में जहाँ पृथ्वी शॉ खाता भी नहीं खोल पाए. वहीँ, मयंक अग्रवाल के बल्ले से मात्र 17 रन निकले और 40 गेंदों का उन्होंने सामना किया. जबकि दो चौके भी मयंक अग्रवाल ने लगाए. पर जिस तरीके से भारत को शुरुआत चाहिए थी. वो नहीं मिली. टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स 33 रन के भीतर वापस पवेलियन लौट चुके थे. इस पर गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा, "पृथ्वी शॉ के बल्ले और पैड के बीच कितना बड़ा गैप था.
#INDvsAUS #SunilGavaskar #PrithviShaw