पश्चिम बंगाल में शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे से ममता बनर्जी कोक बड़ा झटका लगा है. शुभेंदु अधिकारी के कई और टीएमसी विधायकों के संपर्क में आने की खबरों के बीच ममता बनर्जी ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. इस बैठक को इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिन के दौरे पर आज शाम कोलकाता पहुंचने वाले हैं. इस दौरान वह गई रोड शो और रैली भी करेंगे.
#BJP #BattleOfBengal #ChiefSecretaryofBengal #SubrataMukherjee #MamataBanerjee #WestBengal #GovernorJagdeepDhankad