Farmers Protest में हिस्सा लेने वाले संभल के 6 किसानों को 50 Lakh का नोटिस | वनइंडिया हिंदी

Views 319

Farmers' protest against agricultural bills has entered its 23rd day today, in the meantime, notices are being sent to farmers participating in the Kisan agitation in Sambhal district of Uttar Pradesh. Some farmer leaders are feared 'disturbed peace' A notice has been issued to fill bonds worth Rs 50 lakhs. The notice states that 'farmers are going from village to village, provoking farmers and spreading rumors, which may spoil law and order. The amount has been reduced to 50 thousand, but the leaders who have been given these notices have denied this.

कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज 23वें दिन में प्रवेश कर गया है, इस बीच उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में किसान आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों को नोाटिस भेजे जा रहे हैं.कुछ किसान नेताओं को 'शांति भंग' की आशंका के कारण 50 लाख रुपये के बॉन्ड भरने संबंधी नोटिस जारी किया गया है.नोटिस में कहा गया है कि 'किसान गांव-गांव जाकर किसानों को भड़का रहे हैं और अफ़वाह फ़ैला रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था ख़राब हो सकती है.हालाँकि प्रशासन का कहना है कि बॉन्ड की राशि को कम करके 50 हज़ार कर दिया गया है लेकिन जिन नेताओं को ये नोटिस दिए गए हैं, उन्होंने इस बात से इनकार किया है.

#FarmersProtest #UttarPradesh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS