ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे शख्स को डीएम ने रंगे हाथ पकड़ा, वसूली टीम और ट्रक मालिकों में मचा हड़कंप

Patrika 2020-12-18

Views 10

गाजीपुर में ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे एक शख्स को डीएम ने खुद रंगे हाथ पकड़कर सदर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। वहीं डीएम के इस कार्रवाई से ट्रक मालिकों और अवैध वसूली में शामिल लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है। दरअसल जिले के सदर कोतवाली इलाके के रजागंज चौकी और सुहवल थाने को जोड़ने वाली गंगा ब्रिज पर डीएम एमपी सिंह द्वारा 31 जनवरी तक के लिए भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई है। डीएम के आदेश के बावजूद भी गंगा ब्रिज पर भारी वाहनों का आवागमन पुलिस की सह पर किया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर डीएम द्वारा ओवर गेज वैरियर भी लगा दिया गया। लेकिन पुलिस की सह पर रात में ओवर गेज बैरियर हटा कर ट्रकों को पास कराया जा रहा है। ट्रक पास कराने के लिए अवैध वसूली भी की जा रही है। जिसकी शिकायत डीएम को मिल रही थी। आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर जब वापस जिला मुख्यालय की तरफ आ रहे थे । तभी हमीद सेतु के पास मेदनीपुर तिराहे पर डीएम की गाड़ी के आगे चल रहा ट्रक धीमा हुआ और उस ट्रक के पास एक व्यक्ति पहुंचा और ट्रक में बैठे हुए व्यक्ति से कुछ पैसा लेकर वापस जाने लगा तब जिलाधिकारी अपने गनर और अन्य स्टाफ को उसको पकड़ने के लिए भेजा तो वो पुलिस को देख भागने लगा। जिसके बाद डीएम की स्क्वाट टीम ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। जिसके बाद जिलाधिकारी अपने साथ लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और काफी पूछताछ करने के बाद भी उस व्यक्ति ने यह नहीं बताया कि वह किस के कहने पर वसूली कर रहा है या फिर उसका आका कौन है । हालांकि इस दौरान उसके मोबाइल पर लगातार कुछ रसूखदार लोगों के साथ ही कुछ ट्रक चालकों का भी फोन आया जिसके बाद जिला अधिकारी ने पकड़े गए बृजेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया हालांकि इस दौरान उसका मोबाइल अपने पास रखा और रसूखदार के नंबर का सीडीआर निकालने के बाद ही उस मोबाइल को पुलिस को सौंपने की बात कही गई बताते चलें कि हमीद सेतु के बंद हो जाने के बाद से ही दोनों तरफ के पुलिसकर्मी प्राइवेट लोगों को रखकर वसूली कराने का कार्य किया करते हैं जिस का ताजा प्रमाण जिला अधिकारी के हाथ खुद लग गया लेकिन पकड़ा गया व्यक्ति यह बताने को तैयार नहीं है कि उसे वसूली करने का परमिशन किसके द्वारा दिया गया है। बताते चलें कि हमीद सेतु के डैमेज होने के कारण सभी तरह के बड़े वाहनों पर जिला अधिकारी के द्वारा 31 जनवरी तक पूर्ण रूूप से प्रतिबंध लगाया गयाा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS