लखीमपुर खीरी:-ग्रामीण क्षेत्र में छुट्टा पशुओं किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं दानपुर ग्राम पंचायत के लोगों ने इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन ने छुट्टा पशुओं को पकड़वा कर गौशाला में भिजवाने के निर्देश दिए। इस पर प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम पंचायत दानपुर में 35 छुट्टा गौवंशीय पशुओं को पकडवा कर ट्रैक्टर ट्रालियों से लोहागढ गौशाला छुडवाया गया। इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।