झाँसी जिले के एरच-गुरसरांय मार्ग पर थाना गुरसराय क्षेत्र अंतर्गत फरीदा गांव से पहले गुरुवार की रात कार चालक ने दो बाइक पर सवार पांच लोगों को टक्कर मार दी। असंतुलित होकर कार पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। इस घटनाक्रम में कार चालक व बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस व अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने हादसे में घायल दो गंभीर लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज झाँसी भेज दिया। बता दें कि थाना एरच के नेकेरा गांव निवासी आदर्श सेन गुरुवार रात नशे में धुत होकर कार चलाकर गुरसराय से अपने घर जा रहा था। गुरसराय के फरीदा गांव आने से पहले आदर्श ने बाइक पर सवार थाना एरच के ढिकोली गांव निवासी नाथूराम व सुकलाल को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर असंतुलित हुए कार चालक ने सड़क पर आगे चल रहे बाइक पर सवार थाना गरौठा के भदरवारा गांव निवासी ओमप्रकाश, थाना पूंछ के महाराज गंज ढेरी निवासी सुरेंद्र है।