लखीमपुर खीरी :-जिले में विगत 24 घंटे में लैब से कुल 783 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 02 पॉजिटिव एवं 781 नेगेटिव हैं। वही 03 अन्य लैब व 01 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतः इस प्रकार कुल आज (02+03+01=06) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।तहसील पलिया : 03,तहसील सदर : 01,तहसील मोहम्मदी : 01,तहसील गोला गोकर्ण नाथ : 01अद्यतन जानकारी-कुल केस :7380,रिकवरी :7154,एक्टिव केस: 162, मृत्यु :84