लखीमपुर खीरी:-मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव वरा टेगुन खुरम नगर में दो लोगों की मौत,जमीन ठेके पर दिए जाने के बाद पैसे के लेन देन का था मामला, राम गुनी पत्नी रविंद्र की तहरीर पर एक नामजद पर हत्या तथा जहर खिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लखीमपुर भेजा गया।घटना की सूचना मिलते ही डीएम व एसपी ने परिजनों से मुलाकात की और ढाढ़स बधाया।पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि परिवार से बात हुई है तथा परिवार वालों ने दयाशंकर राम लखन को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालने की बात कहीं जा रही है सन्त राम के विरुद्ध नामजद एफ आई आर दर्ज की गई है पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाने का प्रयास किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जहर की पुष्टि हो पाएगी वही आरोपी संतराम की दया शंकर और राम लखन से झगड़े की बात भी सामने आई है तथा संतराम द्वारा दयाशंकर की जमीन जबरदस्ती खरीदने की बात भी सामने आ रही है,तथा आरोपी रात से ही फरार है।