Even in the year when the pandemic halted the showbiz, the actor still has had quite an eventful year. Sitting at No. 52, Akshay Kumar is the only Indian actor to be featured on the prestigious list with earnings of $48.5 million which is approx Rs. 356 crores.
दुनिया की मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने हर साल की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटिज की लिस्ट जारी कर दी है। टॉप- 100 की इस लिस्ट केवल 'खिलाड़ी कुमार' यानी अक्षय एकमात्र इंडियन हैं। अक्षय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में करते है । हालांकि इस बार कोरोना का असर अक्षय कुमार की कमाई पर भी दिखा है। इसके बावजूद वे जैकी चैन और जेनिफर लोपेज जैसे एक्टर्स से कहीं आगे हैं।
#AkshayKumar #HighestPaidActor #Forbes2020