In the wake of the novel coronavirus pandemic, a man dressed as Santa Claus distributed face masks and carried out a sanitation drive in Mumbai to spread awareness on Thursday. Ashok Kurmi, dressed as Santa Claus, was spotted in the Rani Lakshmi Chowk area distributing masks to pedestrians and passengers travelling via public transport.
क्रिसमस का वक्त करीब आ गया है। वैसे तो सेंटा क्लॉज बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांटने के लिए जाना जाता है । बच्चों को भी हर साल सेंटा के गिफ्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन कोरोना की मार बच्चों के इस फेस्टीवल पर भी नजर आने लगी है और सांता भी चाहता है कि हर कोई खुश रहे और स्वस्थ रहे। और कुछ ऐसा ही संदेश दे रहा है मुंबई की सड़कों पर ये सांता क्लोज। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस सेंटा के झोले में टॉफी और चॉकलेट की जगह लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर थे।
#Mumbai #Santa #Mask #Sanitizer #COVID19 #Christmas2020