आरपीएफ जवान बना फरिश्ता, ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच फंसे यात्री का जीवन बचाया

Patrika 2020-12-19

Views 22

पुलिस का नाम सुन कर एकबारगी डर से आदमी कांप जाता है। और कोशिश रहती है कि पुलिस से दूरी बनाए रखें। कहा जाता है कि पुलिस की न दोस्ती ही अच्छी न दुश्मनी। पर पुलिस लगातार अपने अच्छे कामों से लोगों के मन जगह बना रही है।
#Mathurastation #RPFconstable #savespassenger

इस एक उदाहरण मथुरा जंक्शन देखने को मिला। जब प्लेटफार्म से एक ट्रेन के चलते ही आरपीएफ जवान ट्रेन की तरफ दौड़ते नजर आ रहे हैं। प्लेटफार्म खड़े सभी लोग चौंक गए। मन में सभी के एक ही सवाल था कि आखिर हुुआ क्या। पर मामला जब सामने आया तो सभी आरपीएफ जवानाेे के लिए तालियां बजा रहे थे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों ने हाथोंहाथ ले लिया है।
#Platform #Mathura #Uppolice

मामला मामला गुरुवार बीती रात का है। जब झेलम एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक यात्री का पैर अचानक डिब्बे से फिसल गया। और वह यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म नंबर 2 के बीच फंस गया। झेलम एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर आरपीएफ जवान, दस्ते के लिए निकले थे। आरपीएफ के कॉन्स्टेबल सतीश कुमार और उनके साथी की नजर ट्रेन और प्लेटफॉर्म नंबर 2 के बीच फंसे उस यात्री के ऊपर पड़ी तो उन्होंने बिना समय गवाएं यात्री की तरफ दौड़ कर यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यात्री के मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि यात्री के साथ अनहोनी होने से पहले इन दोनों जवानों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए यात्री को खींच लिया। यह पूरा घटनाक्रम रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वही सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ केशव सिंह ने जवानों की बहादुरी की प्रशंसा की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरपीएफ के जवान सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ बटोर रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS