एटीएम कार्ड से फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
#Atmcard #Frod giroh ka #police ne kiya #pardafash
इस दौरान 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार हुए जिनसे 273200/- रूपये (एटीएम फ्रॉड के), 2 अदद लैपटॉप, 7 मोबाइल फोन,2 अदद आधार कार्ड, 1 MSRX6BT मशीन, 44 अदद एटीएम / ब्लैंक कार्ड, 1 डिजायर कार पुलिस ने बरामद किया।इस दौरान
अखिलेश पाल पुत्र नन्हे लाल पाल निवासी रामगढ़ रैला पकड़िया, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़
02. राहुल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी टिकरी थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़
03. रामू भारती उर्फ आदित्य पुत्र दयाराम निवासी खपरिया थाना हंडिया, जनपद प्रयागराज
04. रमा शंकर उर्फ बब्बू पुत्र उमा शंकर चौहान निवास गनेशीपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज
05. अजय यादव उर्फ जोखू पुत्र तेजबली निवासी रमईपुर बजहामिश्रान थाना हंडिया, जनपद प्रयागराज को पुलिस ने धर दबोचा।