आज अमित शाह की मौजदूगी में ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेन्दु अधिकारी के अलावा टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के 10 विधायकों ने भी BJP का दामन थाम लिया है. इसके अलावा TMC सांसद सुनील मंडल भी BJP में शामिल हुए. बता दें कि इनमें TMC के 6 विधायक हैं. CPM के दो, CPI का एक और कांग्रेस का एक विधायक भी बीजेपी में शामिल हुआ
#BJP #BattleOfBengal #Amitshah #ShubhenduAdhikari #MamataBanerjee #WestBengal