राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के वैद्य अब नहीं रहे. जी हां...हम बात कर रहे हैं माधव गोविंद वैद्य यानी एमजी वैद्य की. जिनका नागपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. एमजी वैद्य 97 साल के थे. जानकारी के मुताबिक, उनके पोते विष्णु वैद्य ने बताया कि एमजी वैद्य का निधन शनिवार दोपहर 3.35 बजे हुआ। विष्णु वैद्य ने बताया कि उनको कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था, लेकिन वो संक्रमण से उबर गए थे।
Senior RSS ideologue and the first spokesperson of the organization Madhav Govind Vaidya died here on Saturday afternoon, his family said. He was 97. Vishnu Vaidya, his grandson, told that he died at a private hospital at 3.35 pm.
#MgVaidya #RSS #OneindiaHindi