बकेवर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोमती पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल। मौके पर पहुंचे बकेवर पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद योगेश बाबू ने बताया है कि मृतक दवाई लेने के लिए इटावा गए हुए थे। लौटते वक्त हाईवे पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।