India vs Australia 1st Test : Shoaib Akhtar angry reaction on India's lowest score | Oneindia Sports

Views 68

Former Pakistan fast bowler Shoaib Akhtar has come down hard at India’s abysmal batting performance against Australia, calling it ‘disgraceful’ and ‘terrible’. India, in their second innings, registered their lowest-ever total in a Test match as they folded for 36/9 with Mohammed Shami retired hurt. Australia, needing 90 to win, won the match by eight wickets to take a 1-0 lead in the series. Akhtar revealed how at first, he could not believe that India had posted such a low total and it was only after realising that it in fact was 36/9.

टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर कोई आलोचना कर रहा है. तो कोई इस हार पर मजे ले रहा है. पडोसी मुल्क के दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर इस मामले में कहाँ पीछे रहने थे. शोएब अख्तर ने न सिर्फ ट्विटर पर बल्कि अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो बनाकर भारत के खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया. और कहा कि बल्लेबाज इसी लायक के थे. और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सही किया. लिटाकर टीम इंडिया को मारा है. शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "'मैं उठा तो स्कोर 369 देखा. मुझे इस पर यकीन नहीं हुआ और इसके बाद मैंने अपनी आंखें धोईं और फिर देखा तो स्कोर 36/9 हो रखा था. यह देखने के बाद भी मुझे फिर यकीन नहीं हुआ और मैं फिर जाकर सो गया...वीडियो आ रही है.''

#ShoaibAkhtar #TeamIndia #Adelaide

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS