लव जिहाद कानून बनने के बाद जिले में मामले में पहला मुकदमा हुआ दर्ज

Patrika 2020-12-20

Views 16

कन्नौज में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। युवक ने अपने धर्म और नाम की पहचान छुपाकर एक युवती से शादी कर ली। सोशल मीडिया पर शादी की फोटो वायरल होने पर युवक की असलियत सामने आई। युवक की असली पहचान जानने के बाद युवती के परिवार में हड़कंप मच गया। पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
#Lovejihad #Uppolice #Kannauj

मामले में पीड़ित पक्ष की माने तो गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के खाड़ेदेवर निवासी मोहम्मद तौफीक खान पुत्र मोहम्मद आरिफ खान ने राहुल वर्मा का नाम रखकर एक युवती से पहले दोस्ती की। युवती एक स्कूल में शिक्षक है। आरोपी ने खुद को राहुल वर्मा बताकर उसको प्रेम जाल में फंसाया। उसके बाद युवती से शादी कर ली। परिजनों के मुताबिक आरोपी युवक की बताई जगह पर अपनी बेटी की शादी 10 दिसम्बर को धूमधाम से कर दी। शादी की फ़ोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो आरोपी के जानने वालो ने आरोपी के नाम धर्म पर सवाल खड़े किए। सच्चाई जानने के लिए युवती का परिवार आरोपी के लखनऊ वाले पते पर पहुंचे तो पता गलत निकला। जांच पड़ताल करने पर युवक की सच्चाई सामने आ गई। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लव जिहाद पर बने नए कानून की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लड़की के बयानों के आधारों पर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस का कहना है कि भारतीय दल संहिता के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम परिवर्तन प्रति प्रतिशत अध्यादेश के अंतर्गत अभियुक्त पंजीकृत कर लिया गया है साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS