प्रधान और सचिव के मिलीभगत से आवास घोटाले की शिकायत की

Bulletin 2020-12-20

Views 4

उत्तर प्रदेश झांसी के मोठ तहसील प्रांगण में आज मोठ ब्लॉक के ग्राम बरथरी के दर्जनों महिलाओं समेत लोग मोठ एसडीएम के पास पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव के मिलीभगत से आवास घोटाले की शिकायत लिखित रूप से उप जिलाधिकारी से की, ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान और सचिव की सांठगांठ से आवास घोटाले का आरोप लगाया है, वहीं ग्रामीण मोहर सिंह समेत दर्जनों महिलाओं समेत ग्राम बरथरी के लोग मोठ एसडीएम के कार्यालय पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने लिखित शिकायती पत्र देते हुए ग्राम प्रधान पर आवास पात्रों को दिए जाने का आरोप लगाया है, वही उनका आरोप है कि जिनके पास दो पहिया चार पहिया से लेकर पक्के मकान है, उन्हीं लोगों को आवास दिए जा रहे हैं, जबकि गरीब लोगों को आवास नहीं दिए गए, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लिखित रूप से उप जिलाधिकारी से की, वही ऑफ कैमरे पर उप जिलाधिकारी ने उक्त पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है, फिलहाल अब देखना ऐ होगा कि ऑफ कैमरे पर कही गई बात कितनी सार्थक होती है या फिर कोई कार्रवाई भी धरातल पर की जाएगी, क्या ग्राम प्रधान ने वाकई में घोटाला किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS