लखीमपुर खीरी:-संपूर्णानगर के बसही सीमा पर एसएसबी ने गश्त के दौरान दो नेपाली महिलाओं को तस्करी के माल के साथ पकड़ा है। दोनों महिलाएं भारत से तस्करी कर कपड़ा की गांठ नेपाल ले जा रहीं थीं। एसएसबी ने बरामद माल को महिलाओं समेत पलिया कस्टम के हवाले किया है ।थाना संपूर्णानगर के बसही एसएसबी चौकी इंचार्ज भेर जी सोडा ने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर से आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद नेपाली हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय पिलर संख्या 201 के समीप गश्त की जा रही थी। इस दौरान करीब 11 बजे भारत की ओर से दो नेपाली महिलाएं साइकिलों पर कपड़े की गांठ लेकर नेपाल की ओर जाती दिखाई दी। इस पर महिला आरक्षी अमर भारती, महिला भावना और रश्मी दरीयाल ने घेराबंदी करते हुए उन्हें पकड़ा लिया। बरामद साइकिलों पर लदी गांठ में कपड़ा और जूता बरामद हुआ है।