लखीमपुर खीरी जिले के तराई इलाकों में सर्दी ने अपना कहर बरपना शुरू कर दिया है,जिसके कारण पूरी तरह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,ये देखकर शासन और प्रशासन लगातार सर्दी से बचाव के लिए आमजन को सहूलियत हैं देने की कोशिश में जुट गई है इसी के चलते लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया के संपूर्ण नगर क्षेत्र में पलिया विधानसभा 137 के विधायक रोमी सहानी ने पलिया एसडीएम डॉ अमरेश और तहसीलदार के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कंबल बांट ठंड से राहत दिलाने की कोशिश करते नजर आए हैं । बताते चलें कि तराई क्षेत्र सम्पूर्णानगर के करीब जिला पीलीभीत स्थित शारदा नदी है तथा नेपाल में स्थित हिमालय पर्वत की दूरी भी यहां से तकरीबन 60 या 70 किलोमीटर है यही कारण है कि पहाड़ों पर बर्फ और शारदा नदी के पानी को छूकर बहने वाली सर्द हवाओं के कारण अचानक मौसम के तापमान में काफी परिवर्तन आने से इलाके में हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।