India vs Australia 2nd Test : Steve Smith record against India at MCG in Test| वनइंडिया हिंदी

Views 313

Steve Smith could score only 1 run in the first innings. In the second innings, he didn’t come out to bat as the Aussies cruised to victory. Steve smith has remarkable record against India, averaging above 84 in Test cricket with seven test centuries. Steve Smith also has scored 192 runs in Melbourne cricket ground, which is his highest score in MCG ground. Steve smith loves to play in Australia's oldest ground as he has struck 4 centuries in just seven test matches. Now, Its Indian bowler duty to stop world's number one ranked batsman in second test match.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार है. लगभग 85 के एवरेज से उन्होंने रन बनाए हैं. ये बात तो हर किसी को पता है कि स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं. और सात शतक अब तक ठोक भी चुके हैं. स्टीव स्मिथ ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरिज में लगातार दो शतक लगाए थे. और बल्लेबाजी कमाल की रही थी. पहले टेस्ट मैच में सिर्फ दो रन ही बना सके. ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. पहली पारी में एक रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में एक रन बनाकर नाबाद रहे. रन बनाने की जरूरत ही न पड़ी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेटों से मैच अपने नाम कर लिया. अब अगला टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

#SteveSmith #INDvsAUS #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS