गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में रोड शो के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, तृणमूल कांग्रेस को सत्ता का घमंड हो गया है. तभी राज्य में राजनीतिक हिंसा हो रही है. उन्होंने कहा, हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रित तरीके से TMCदेंगे. #AmitShahInWestBengal #WestBengalAssemblyElection2021