Rohit Mehra, Additional Commissioner in the Income Tax Department, has used 70 tonnes of waste plastic bottles as pots for creating vertical gardens in Ludhiana in an attempt to reduce air pollution.Mehra said, "Using at least 70 tonnes of waste plastic bottles as pots, we have set up more than 500 vertical gardens at public places."
पर्यावरण को हरा-भरा रखने के आईआरएस अधिकारी रोहित मेहरा पूरे देश भर में अब तक 500 वर्टिकल गार्डन तैयार कर चुके हैं, अब उन्होंने लुधियाना के इनकम टैक्स डिपार्टमैंट की बिल्डिंग में 70 टन बेकार प्लास्टिक की बोतलों से वर्टिकल गार्डन तैयार किया है. जो शहर का पहला सबसे बड़ा वर्टिकल गार्डन है.
#IRS #RohitMehra #VerticalGarden