नए कृषि बिल के खिलाफ किसान बीते 25 दिनों से आंदोलनरत है। किसानों के इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन भी मिल रहा है। बीते दिनों प्रदेश में कांग्रेस ने जहां जिला स्तर पर सरकार की खिलाफत करते हुए किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया था, वही आज इंदौर में कांग्रेसियों ने किसानों के समर्थन में जल सत्याग्रह किया। राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों ने जल सत्याग्रह किया। 2 घंटे तक पानी में खड़े होकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसानों के आंदोलन अपना समर्थन दिया। वही सरकार से नए कृषि बिल में एमएससी का प्रावधान करने की मांग भी रखी। कांग्रेसियों का कहना है कि यदि सरकार ने जल्द ही किसानों की मांग पूरी नहीं की तो कांग्रेसी आमरण अनशन के बजाय आमरण जल सत्याग्रह करेंगे।