Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) को 25 दिन हो गए हैं. किसानों की भूख हड़ताल का ऐलान किया औ कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. कुछ किसान संगठन सरकार के समर्थन में आ गए हैं. जिन्होंने MSP पर सरकार को समर्थन दिया है. अब सवाल ये है किसान कह रहे हैं कि मोदी जी हमको MSP की गारंटी दो, केंद्र की मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने भी कह दिया है कि हम लिखित में MSP पर आश्वासन देने को तैयार हैं. अब अगर केंद्र सरकार कह रही है कि हम MSP पर लिखित आश्वासन देने को तैयार हैं तो फिर समस्या क्या है?
#FarmersProtest #KisanAndolan #MSP