यह हफ्ता ऑटो जगत के लिए बेहतरीन रहा है, इसमें कई नए मॉडल की नई जानकारी सामने आई है। नई हुंडई आई20 की बुकिंग की जानकारी सामने आई है, वहीं थार एक्सेसरीज की जानकारी, एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की जानकारी, जीप कम्पास फेसलिफ्ट की बुकिंग तथा निसान मैग्नाईट मेंटेनेंस कॉस्ट की जानकारी सामने आई है। पिछले हफ्ते की टॉप कार न्यूज पढ़े।