यूपी विधान परिषद चुनाव : 10 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की
#BJP #SamajwadiParty #BSPUPMLCChunav2021 #MLC #MLCChunav #Lucknow #UPPolitics #AhmadHasan #DineshSharma
लखनऊ. 30 जनवरी 2021 में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इनमें नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा व नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के नाम शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकाल भी अगले महीने पूरा हो रहा है। एमएलसी चुनाव में सबसे अधिक फायदा बीजेपी को और सबसे अधिक नुकसान बसपा होगा। भारतीय जनता पार्टी की चार सीटें खाली हो रही हैं, लेकिन उसकी 10 सीटों पर जीत पक्की है। बसपा के हाथ से तीन सीटें जा रही हैं, लेकिन वह एक भी जीतने की स्थिति में नहीं है। वहीं, समाजवादी पार्टी पांच के बदले सिर्फ एक या दो सीटें ही जीत सकती है।