बाल धोने से पहले क्या लगाना चाहिए | बाल धोने से पहले बालों में क्या लगाएं | Boldsky

Boldsky 2020-12-21

Views 19

Winter has arrived and during this time we need to be very careful. As far as hair care is concerned, winters are enough to spoil our hair. It is very important to take care of hair and wash them properly and dry them, but in winter our hair becomes unhealthy due to hot water. Maintaining the health of hair is more difficult in winter, but there are many ways to cure it.All you have to do is to mix 1 teaspoon of coconut oil with your regular shampoo that you have taken 2-3 spoons . Mix it well and massage on your moist scalp. After massaging for 2-3 minutes, make a shampoo foam by adding a little water to your scalp and wash your hair properly. By applying shampoo and oil, it will be that the extra harshness in your scalp due to winter will be removed and your hair will become very soft.

सर्दियां आ गई हैं और इस दौरान हमें बहुत ही सावधानी रखने की जरूरत होती है। जहां तक हेयर केयर की बात है तो सर्दियां हमारे बालों को खराब करने के लिए काफी होती हैं। बालों की केयर करने के लिए बहुत जरूरी होता है इन्हें ठीक तरह से धोना और उन्हें सुखाना, लेकिन सर्दियों में गर्म पानी के कारण हमारे बाल अनहेल्दी हो जाते हैं। बालों की सेहत ठीक रखना सर्दियों में ज्यादा मुश्किल होता है, लेकिन इसे ठीक करने के तरीके कई होते हैं। आपको बस करना ये है कि अपना रेगुलर शैम्पू जो 2-3 चम्मच आपने लिया होगा उसके साथ 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाना है। इसे अच्छे से मिक्स कर अपने नम स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें। 2-3 मिनट तक मसाज करने के बाद अपने स्कैल्प पर थोड़ा सा पानी मिलाकर शैम्पू का झाग बनाएं और अपने बालों को अच्छे से धो लें। शैम्पू और तेल को मिलाकर लगाने से होगा ये कि आपके स्कैल्प में जो एक्स्ट्रा रूखापन सर्दियों की वजह से आया है वो हट जाएगा और साथ ही आपके बाल काफी सॉफ्ट हो जाएंगे।

#BalDhoneSePahleKyaLagaye #BalDhoneSePahleKyaKarnaChahiye

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS