जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आज दो आतंकियों ने सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के बाद सरेंडर कर दिया. दोनों लश्कर के आतंकी हैं. मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकियों के परिवार को बुलाया गया था. परिवार ने इन दोनों आतंकियों से सरेंडर करने की अपील की. इस अपील को दोनों ने मान लिया. इस सरेंडर को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से दो पिस्टल और कुछ गोलाबारूद बराम हुआ है.
area.#Jammukashmir #Terroristsurrender #Indianarmy