Gauhar Khan Zaid Darbar Wedding Card Viral Video | FilmiBeat

Filmibeat 2020-12-22

Views 44

Gauhar Khan Wedding Card: Winner of Bigg Boss 7 and super senior in Bigg Boss 14 Gauahar Khan (Gauahar Khan) is going to marry Zaid Darbar, son of musician Ismail Darbar soon. It is reported that Gauhar is going to tie the knot with Zaid on 25 December. Meanwhile, Gauhar Shauhar along with Zaid Darbar were spotted at the Mumbai-based store of famous fashion designer Manish Malhotra. Here, Gauhar Khan came to choose the wedding outfit. Gauhar Khan Wedding Card Video Viral.

बिग बॉस 7' की विनर एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दोनों की सगाई हो चुकी है जिसकी तस्वीरें गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी। जिसमें गौहर एंगेजमेंट रिंग फलाॅन्ट करती दिखाई दी थी। इसी बीच अब गौहर और जैद का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें गौहर और जैद की लवस्टोरी बताई गई है। गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग कार्ड शेयर किया है। गौहर और जैद के वेडिंग कार्ड में स्कैच के जरिए बेहद ही खास अंदाज में दोनों की लवस्टोरी बताई गई है। वेडिंग कार्ड में बताया गया है कि किस तरह लाॅकडाउन में दोनों के दिल मिले, फिर प्यार का इजहार हुआ और अब दोनों एक होने जा रहे हैं।

#GauharKhanWeddingCardViral

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS