अमरेली। गुजरात में अमरेली जिला स्थित कोवाया गांव के बाजार में एक शेरनी घुस आई। दुकान चला रहे एक पान की गुमटी वाले ने वह देखी। पान की गुमटी वाले ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। उसके बाद उसने बताया कि, शेरनी एक कुत्ते का पीछा करते हुए गांव पहुंची। हालांकि, उस वक्त बाजार में ज्यादातर दुकानें बंद हो गई थीं और जाड़े की वजह से लोग घरों के अंदर थे। ऐसे में जब पान वाले ने शेरनी को करीब से निकलते देखा तो मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया।