पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार इनामी बदमाश गिरफ्तार
#police muthbhed #25 hazar inami #giraftar
बलरामपुर-यूपी के बलरामपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।बता दें कि अभियुक्त प्यारे यादव सादुल्लानगर थाना क्षेत्र में हुई व्यवसाई से लूट में शामिल था।अभी कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।गिरफ्तार अभियुक्त प्यारे यादव कौशांबी जिले का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि व्यवसाई से हुई ₹1लाख की लूट का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने अंतर राज्य गिरोह के 3 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।जिनमें से एक फरार चल रहा था। फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में थाना अध्यक्ष रेहरा बाजार स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को लगाया था। मंगलवार की सुबह लगभग 3:00 बजे गश्त के दौरान रेहरा बाजार पुलिस ने भरोसेगंज तिराहा के पास पहुंची तो वहां एक संदिग्ध व्यक्ति ढाबली के पास बैठा दिखाई पड़ा।पुलिस के रुकते ही प्यारे वहां से भागने लगा।पुलिस टीम द्वारा जब अभियुक्त का पीछा किया गया तो उसने पुलिस को निशाना बनाते हुए तमंचे से फायर कर दिया।बावजूद इसके पुलिस टीम ने अभियुक्त को घेरकर पकड़ लिया।पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम प्यारे यादव निवासी जिला कौशांबी बताया। पुलिस टीम ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने और उसके साथी ने मिलकर करीब एक माह पहले सादुल्लाह नगर कस्बे में व्यवसाई से ₹100000 की लूट की थी।जिसमें उसे ₹20000 मिले थे।